एसआइआर (SIR) अभियान को लेकर प्रशासन तैयार, 1006 बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वेक्षण


एसआइआर अभियान को लेकर प्रशासन तैयार, 1006 बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वेक्षण

साहिबगंज : जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (आईएसआर (SIR) – Special Intensive Revision) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-cum-उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि राज्य सरकार से निर्देश मिलते ही जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी।

अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, त्रुटियों को ठीक करना और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है। इस प्रक्रिया को सहज और सटीक बनाने के लिए जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुल 1006 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे।


📊 तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 8.8 लाख से अधिक मतदाता

प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,80,840 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें दस्तावेजों की स्थिति और विभिन्न समूहों के अनुसार मतदाताओं का विभाजन इस प्रकार है:

विधानसभा वार मतदाता विवरण

विधानसभाकुल मतदाताबिना प्रमाण पत्र वालेग्रुप Aग्रुप Bग्रुप Cग्रुप D
राजमहल3,62,7148,9191,25,84552,8441,36,65538,451
बोरियो2,89,84812,27290,76763,5091,07,69514,556
बरहेट2,28,27810,10380,81539,40983,65811,820
कुल8,80,84031,2942,97,4271,55,7623,28,00864,827

इनमें 31,294 ऐसे मतदाता हैं जिनके दस्तावेज अधूरे हैं, लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। वहीं ग्रुप A, B, C और D के अन्य मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।


🤝 पुनरीक्षण से बढ़ेगी पारदर्शिता

उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि यह विशेष अभियान मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण कार्य को समयबद्ध, निष्पक्ष और जिम्मेदारी से पूरा करें।

प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ का सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि उनके नाम सही रूप से मतदाता सूची में दर्ज किए जा सकें


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "एसआइआर (SIR) अभियान को लेकर प्रशासन तैयार, 1006 बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वेक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel