साहिबगंज का पोद्दार होमियोक्लीनिक गोड्डा में, चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
साहिबगंज : शहर के चर्चित पोद्दार होमियोक्लीनिक की ओर से शनिवार को झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मिश्रा गंगटी क्षेत्र में एक दिवसीय निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. एस.एन. प्रसाद (BHMS) एवं डॉ. उमा कुमारी (BHMS) द्वारा रोगियों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क होमियोपैथिक उपचार एवं दवाईयां प्रदान की गई। शिविर में कुल 250 रोगियों की जाँच हुई, जिनमें मुख्य रूप से जोड़ों का दर्द, गठिया,
गैस एवं एसिडिटी संबंधी समस्याएँ, तथा स्त्री रोग संबंधी समस्याओं वाले मरीज अधिक संख्या में रहे। शिविर सहयोगी के रूप में डॉ. परशुराम गुप्ता, हर्षराज, बिट्टू कुमार एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक खागेश झा के सौजन्य से किया गया, जिन्होंने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय पहल की।

0 Response to "साहिबगंज का पोद्दार होमियोक्लीनिक गोड्डा में, चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन"
Post a Comment