साहिबगंज में युवक की हत्या का खुलासा, नाबालिग ने पिता की बेइज्जती का लिया बदला


साहिबगंज में युवक की हत्या का खुलासा, नाबालिग ने पिता की बेइज्जती का लिया बदला

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगढ़ में गुलशन कुमार उर्फ मुंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक किशोर को निरूद्ध किया है। किशोर ने गुलशन को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि गुलशन की हत्या 20-21 नवम्बर की रात गोली मारकर की गई थी। जब वह अपने दोस्त राहुल पासवान के बहुभोज में शामिल होने गया था। भोज के बाद वह घर के बाहर खड़ा था, तभी उसे गोली मार दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशोर की पहचान की और उसे दबोच लिया।

पूछताछ में किशोर ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर उसके पिता के साथ गुलशन का विवाद हुआ था, इसी बात का बादला लेने के लिए उसने गुस्से में गुलशन को गोली मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी किशोर को निरूद्ध करते हुए दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया गया है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में युवक की हत्या का खुलासा, नाबालिग ने पिता की बेइज्जती का लिया बदला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel