सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें वाहन चालक: जिला परिवहन पदाधिकारी


सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें वाहन चालक: जिला परिवहन पदाधिकारी, 37 वाहनों से 50 हजार 5 सौ का जुर्माना

सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें वाहन चालक: जिला परिवहन पदाधिकारी, 37 वाहनों से 50 हजार 5 सौ का जुर्माना

साहिबगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को उधवा प्रखंड के राधानगर थाना के समीप सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच की गई।

जांच में बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, तथा अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 37 वाहनों से 50,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही वाहन लेकर सड़क पर निकलें। इस व्यापक अभियान के बाद उम्मीद की जा रही है

कि प्रखंड में सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और नागरिक सड़क यातायात अनुशासन के महत्व को आत्मसात करेंगे। पुलिस विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि उधवा प्रखंड को सुरक्षित यातायात वाला प्रखंड बनाया जाएगा। अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, REA अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें वाहन चालक: जिला परिवहन पदाधिकारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel