तीन दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन, पंकज मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


तीन दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन, पंकज मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

साहिबगंज : नगर के रेलवे जनरल इंस्टिच्यूट मैदान में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले युवा चेतना शिविर का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस युवा चेतना शिविर में देवभूमि शांतिकुंज हरिद्वार से पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विशिष्ट प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उनकी निगरानी में ही शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने देवपूजन के पश्चात धर्म ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा, शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक शकुंतला सहाय एवं देवभूमि शांतिकुंज से पधारे विशिष्ट प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा कि गायत्री मंत्र के उच्चारण से शरीर में नित नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए यह चेतना शिविर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने चेतना शिविर के सफ़ल संचालन के लिए नगर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आशीष कुमार सिंह, टोली नायक प्रोफेसर गोपाल शर्मा, उदय मिश्रा, अरविंद कुमार, हेमलाल, छविलाल, वंशीधर, टाटा से पधारे प्रांतीय युवा संयोजक संतोष राय, नीरज महतो, राजा, संतोष गुप्ता, साहिबगंज के शिविर संयोजक हरिहर प्रसाद मंडल, अभय भगत, सत्यदेव सिंह, शिवशंकर निराला, निरंजन मंडल, अन्नू, पूजा, मधु, संजना कुमारी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तीन दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन, पंकज मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel