Covid-19 Update Jharkhand: झारखण्ड में 1323 नए कोरोना पॉजिटिव साथ ही 10 की मौत
Aug 30, 2020
Edit
झारखण्ड में आज 1323 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 1323 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 248, बोकारो से 178, चतरा से 110, देवघर से 16, धनबाद से 31, दुमका से 157, पूर्वी सिंहभूम से 85, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 69, गोड्डा से 21.गुमला से 20, हजारीबाग से 37, जामताड़ा से 25, खूंटी से 11, कोडरमा से 26, लातेहार से 9, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 1, पलामू से 29, रामगढ़ से 124, सहिबगंज से 15, सराईकेला से 62, सिमडेगा से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 17 राज्य में कुल आंकड़े 38435 हुए. साथ ही आज पुरे झारखण्ड से कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है.
पुरे झारखण्ड की बात करें तो आज रात 10 बजे तक झारखण्ड में 38435 पोजिटिव केस, 11577 सक्रिय केस, 26448 ठीक, 410 मौतें शामिल है.
क्या आप साहिबगंज में ऑनलाइन किरण सामान खरीदना चाहते है ?
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.