एसडीओ ने की छोपेमारी, ट्रैक्टर,पोकलेन, हाइवा जब्त...
एसडीओ ने की छोपेमारी, ट्रैक्टर,पोकलेन, हाइवा जब्त
साहिबगंज: साहिबगंज जिले में अवैध माइनिंग,एवं अवैध क्रशर का संचालन पूरे परवान पर चढ़ता दिख रहा है। तभी तो इन माफियाओं को पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं सता रहा है। पिछले दिनों जिला खनन पदाधिकारी, विभूति कुमार द्वारा, मिर्जाचौकी के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर, अवैध खदानों को सील किया गया था । परंतु कल संध्या पुनः एक बार ,जिले के सदर एसडीओ पंकज कुमार साव के नेतृत्व में, एक टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत, भुतहा मौजा में संचालित अज्ञात अवैध पत्थर खदान में छापामारी अभियान चलाते हुए, छह पोकलेन,दो ट्रैक्टर व एक हायवा को जप्त कर मिरजाचौकी थाना को सौंप दिया है।
मलूम हो कि जिले में इन दिनों अवैध पत्थर उत्खनन,एवं परिचालन से प्राकृतिक संपदा का लगातार हनन हो रहा है। इस संबंध में सदर एसडीओ ने बताया कि जब तक अवैध पत्थर संचालकों के द्वारा अवैध कार्यों को बंद नहीं किया जाता है, तब तक लगातार छापामारी प्रशासन द्वारा चलता रहेगा। जिला एसडीओ श्री पंकज कुमार के द्वारा इस छापामारी से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज
0 Response to " एसडीओ ने की छोपेमारी, ट्रैक्टर,पोकलेन, हाइवा जब्त..."
Post a Comment