Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल सक्रिय...
Aug 23, 2020
Edit
साहिबगंज से आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 22 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबगंज सदर प्रखण्ड से 06 मरीज़ जिनमें से जैप-9 से 02 पुरुष जिनकी आयु 45 वर्ष एवं 35 वर्ष है एवं रसलपुर दहला से से एक पुरुष जिनकी आयु 36 वर्ष है.
साथ ही बाटा रोड साहिबगंज से तीन पुरुष मरीज जिनकी आयु क्रमशः 52 वर्ष 30 वर्ष एवं 24 वर्ष है, नमस्ते रोड बोरियों से 3 मरीज जिनमें से एक महिला तथा दो बच्ची है, जिनकी आयु क्रमशः 30 वर्ष, 10 एवं 08 वर्ष है.
Also read: बारिश के सितम से लोग हुए परेशान
Also read: अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा
Also read: छिनतई को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार
शती चौक खुटहरी बोरियों से 3 मरीज तथा तीनों महिलाएं जिनकी आयु 80 वर्ष, 15 वर्ष एवं 60,वर्ष है, सीएचसी बोरियों से एक पुरुष जिनकी आयु 54 वर्ष है, पटना प्रखंड से 7 मरीज जिनमें से 5 महिलाएं जिनकी आयु क्रमशः 22 वर्ष 42 वर्ष, 34 वर्ष 48 वर्ष, एवं 46 वर्ष है.
तथा दो पुरुष जिनकी आयु 25 वर्ष,एवं 62 वर्ष है, तथा राजमहल प्रखंड से 2 मरीज जिनमें से एक बच्चा जिसकी आयु 12 वर्ष तथा एक पुरुष जिसकी आयु 26 वर्ष है यह सभी आज कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज जिले में आज रात 8 बजे तक covid-19 के 285 सक्रिय मामले हैं तथा 271 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। तथा कुल 563 कोरोना संक्रमित मामला साहिबगंज जिला में प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें