कोविड-19 अस्पताल में अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा, सीएम दिया कारवाई का आदेश...



कोविड-19 अस्पताल में अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा, सीएम दिया कारवाई का आदेश

Sahibganj News: मामला धनबाद का है जहां कतरास पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया और उसकी कोरोना जांच कराई. जेल जाने से पहले अपराधी कोरोना पॉजिटिव निकला और पुलिस ने उसे धनबाद के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया.

कोविड-19 अस्पताल में अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा, सीएम दिया कारवाई का आदेश

मगर यहां अपराधी मौज उड़ाता दिख रहा है उसके हाथ से हथकड़ी खुली हुई है और नशा म दिख रहा है है. अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिला डीसी और धनबाद पुलिस को मामले की सत्यता की जाँच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कर सूचित करने का आदेश दिया है.

कोरोना की आड़ में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. कोरोना संक्रमित अपराधी लगातार अपनी उटपटांग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.


साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel