बारिश के सितम से लोग हुए परेशान, शहर के कई इलाके में पानी घुसा...



बारिश के सितम से लोग हुए परेशान, शहर के निचले इलाके में पानी घुसा

Sahibganj News: जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से, क्षेत्र के विभिन्न गांवो की गलियां जलजमाव की गिरफ्त से अभी बाहर भी नहीं निकली थी, कि एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। इन दिनों बारिश के जारी सितम से हर तबके के लोग परेशान हैं।

बारिश के सितम से लोग हुए परेशान, शहर के निचले इलाके में पानी घुसा

ज्ञात हो कि जिले में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से क्षेत्र के भारतीया कॉलोनी, छोटा एवं बड़ा पचगढ़, चानन, कबूतर खोपी, पुरानी साहिबगंज, प्रेमनगर जैसे लगभग सैकड़ों सहायक सड़कों की सूरत बिगड़ जाने से यात्री एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

वहीं शहर के सभी वार्ड में प्रत्येक गलियां जलजमाव की  चपेट में हैं।इन सभी मोहल्लों की एक भी नली - नाली का कार्य संपूर्ण नहीं होने से, बारिश के दिनों में लोगों को घरों से निकलना नामुमकिन हो जाता है।कबूतर खोपी से गंगा घाट को जाने वाली सड़क पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

राजेश कुमार मंडल ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।छोटा पचगढ़ एवं बड़ा पचगढ़ के कई गलियों में जलजमाव हो जाने से वार्ड वासियों को नारकीय स्थिति से जूझने को विवश होना पड़ रहा है।

Also read:  अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा

वहीं मदन साही गांव के विभिन्न गलियों में जलजमाव से लोगों का बुरा हाल है। जबकि हाल ही में कई गांवों की गलियां विभिन्न योजनाओं के तहत पक्की करण की गई है।बाब ज़ुद जल निकास के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके कारण वार्ड के लोगों की समस्या पूर्व की तरह यथावत बनी हुई है।

जबकि उपरोक्त गांव के लोगों का कहना है कि सभी वार्ड में सड़क निर्माण के दौरान ही जल निकास की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नाली का निर्माण करवाना चाहिए था,जिससे लोगों को जलजमाव की ऐसी नारकीय स्थिति से छुटकारा मिल सके।

शहर की प्रायः हर गली- मोहल्ले में जमे पानी से सड़ांध उठ रहा है।जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा होने के साथ-साथ वार्ड वासियों को ,संक्रमण की चिंता सताने लगी है।  नगर परिषद की उदासीनता और वार्ड परिषद की ढुलमुल नीतियों से ही शहर के लोग जलजमाव का दंश लंबे समय से झेलते आ रहे हैं ।

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.


Related News

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel