करम डाल का हुआ विसर्जन
करम डाल का हुआ विसर्जन...
साहिबगंज: साहिबगंज जिला में करमा पर्व ,करम डाली विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। आज दोपहर से शाम तक करम डाली की पूजा के बाद, गाजेबाजे के साथ, विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया । इससे पूर्व करम डाल उठाया गया ,और उपवास पर रहे महिलाओं एवं युवतियों ने कर्म डाल की पूजा अर्चना की । करम डाली का विसर्जन करने के लिए लोग पारंपरिक, नागपुरी, खोरठा, गीतों पर नृत्य करते दिखे। करम डाली विसर्जन को लेकर विभिन्न गांवों में महिलाएं व युवतियां समूह बनाकर नृत्य_ गीत के साथ जुलूस के शक्ल में जलाश्यों में पहुंची। इसके पूर्व जावा फूलों को एक दूसरे को देते हुए करमा पर्व की शुभकामनाएं दी, और मांदर, ढोल, नगाड़े की धुन पर नृत्य किया गया। कहीं_कहीं डीजे की धुन पर भी कर्मा के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर उत्साह एवं भीड़ में कमी जरूर देखी गई, पर बच्चों एवं नव युवतीयों में उमंग एवं उत्साह पूरे चरम पर था।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज
0 Response to " करम डाल का हुआ विसर्जन"
Post a Comment