जल्द शुरू हो सकती है Malda Intercity Express, मंत्री आलमगीर आलम ने DRM को...
जल्द शुरू हो सकती है Malda Intercity Express, मंत्री आलमगीर आलम ने DRM को को लिखा पत्र
Sahibganj News: मालदा से साहिबगंज जमलपुर भागलपुर आवागमन के लिए व्यापारियों और मरीजों को समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मालदा डीआरएम को पत्र लिख कर मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Malda Jamalpur Intercity Express) शुरू करने की मांग की है.
मंत्री आलमगीर आलम ने मालदा डीआरएम को पत्र में कहा है कि इस वैश्विक महामारी कोविड़ 19 में मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के कारण पिछले कुछ महीनों से रेलवे मंत्रालय ने बंद कर दिया है.
जहा मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आम जनो के साथ व्यापार और परिवहन निगम के लिए जहां रेल मार्ग इतना महत्वपूर्ण है,वही पश्चिमी बंगाल,झारखंड और बिहार राज्य के लोगों के लिए खास कर व्यापारियों के लिए फायदा होगा.
Also read: साहिबगंज से 13 समेत पुरे झारखण्ड से
Also read: साहिबगंज होकर राजधानी एक्सप्रेस
Also read: साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार
Also read: घाटी में बाइक सवार पर चदा ट्रक
यह मार्ग उन व्यापारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो अपने एक वक्त की रोजी रोटी इसी मार्ग से कमाते थे।वही श्री आलमगीर आलम ने इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है।जिसकी जानकारी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखलाख नदीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
0 Response to "जल्द शुरू हो सकती है Malda Intercity Express, मंत्री आलमगीर आलम ने DRM को..."
Post a Comment