साहिबगंज: सडक की हालत कई माह से बद से बत्तर, ट्रक घुसा घर में


सडक की हालत कई माह से बद से बत्तर, ट्रक घुसा घर में

Sahibganj News: साहिबगंज मिर्जाचौकी स्टेशन चौक से महादेववरन सड़क की स्थिति बद से बत्तर बनी हुई है. कीचड़  देख क्हैर ऐसा लगता ही नहीं के सडक है. स्तिथि ऐसी बनी हुई है कि रोज कोई न कोई वाहन सड़क पर पलट रहे है.

सडक की हालत कई माह से बद से बत्तर, ट्रक घुसा घर में


आज शनिवार दोपहर एक ट्रेक्टर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई और घर में जा घुसी जिससे घर वाले बाल - बाल बजे. माकन मालिक ने ट्रक रोक कर कीचड़ साफ करना की मांग की, कहा क्रेसर मालिक सडक साफ कराए नहीं तो आन्दोलन होगा.

वाहन चालकों को पता ही नही चल रहा सड़क कहाँ है स्तिथि ऐसी बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण समस्या बनी हुई है. कई माह से स्तिथि ऐसी ही नही हुई है जिससे ग्रामीण परेशान है.

बीते दिन एक टैम्पू पलटा था, सड़क पर पैदल चलना अत्यंत मुश्किल है, कई बार अखबारों में दर्दनाक सड़क की बदतर स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित किया गया बावजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारि इसपर कोई कार्य नही क्र रही है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: सडक की हालत कई माह से बद से बत्तर, ट्रक घुसा घर में"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel