PayTm Google Play Store पर एक बार फिर से उपलब्ध, साथ ही IPL के लिए...


PayTm Google Play Store पर एक बार फिर से उपलब्ध, साथ ही IPL के लिए

आपको बता दें कि इसे गूगल प्ले स्टोर से कुछ समय के लिए हटा लिया गया था। पेटीएम ने हाल ही में फैंटेसी लीग की शुरुआत की थी और आज  से IPL2020 भी शुरू है। 

PayTm Google Play Store पर एक बार फिर से उपलब्ध, साथ ही IPL के लिए


Paytm ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि,  कंपनी गूगल की पॉलिसी रिक्वॉरमेंट के तहत अब कैशबैक कॉम्पोेनेंट हटा रही है।  हालांकि कंपनी ने कहा है कि ये अस्थाई तौर पर है।  

गौरतलब है कि Dream11IPL2020 आज  यानी 19  सितंबर से शुरू हो रहा है।  ऐसे में क्रिकेट से जुड़ें फैंटेसी लीग बेस्ड ऐप की रेस तेज हो चुकी है ।  चूंकि Dream11 प्ले स्टोर पर नहीं है, और इसकी वजह भी गूगल की पॉलिसी है।  

ऐसी स्थिति में फैंटेसी लीग बेस्ड स्पोर्ट्स गेमिंग के लिए बनाई गई, सेल्फ रेग्यूलेटरी बॉडी ने गूगल से इस ऐप Paytm ऐप को हटाने को कहा था। 

पेटीएम ने एक स्टेटमेंट में कहा है,  ये साफ़ है कि Paytm पर की गई हर ऐक्टिविटी पूरी तरह से क़ानूनी हैं।  हमने अस्थाई तौर पर कैशबैक कॉम्पोनेंट को हटा दिया है, ताकि गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी रिक्वॉरमेंट को पूरा कर सकें। 

FIFS ने गूगल से इस तरह के ऐप्स को हटाने को कहा था। Paytm को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद FIFS ने गूगल का शुक्रिया अदा किया है। 

इस रेग्यूलेटरी बॉडी का मानना है कि,  जब भारत में इस तरह के ऐप्स क़ानूनी हैं तो गूगल प्ले स्टोर क्यों किसी चुनिंदा ऐप को अपने प्लैटफ़ॉर्म से बैन करता है, जबकि कुछ ऐप्स को रखता है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "PayTm Google Play Store पर एक बार फिर से उपलब्ध, साथ ही IPL के लिए..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel