साहिबगंज से 13 समेत पुरे झारखण्ड से 1321 नए कोरोना पॉजिटिव..


 

साहिबगंज से 13 समेत पुरे झारखण्ड से आज 1321 नए कोरोना पॉजिटिव

Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 13 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

साहिबगंज से 13 समेत पुरे झारखण्ड से 1321 नए कोरोना पॉजिटिव

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 1321 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 176, बोकारो से 50, चतरा से 3, देवघर से 54, धनबाद से 111, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 361, गढ़वा से 71, गिरिडीह से 15, गोड्डा से 32, गुमला से 15, हजारीबाग से 141.



जामताड़ा से 19, खूंटी से 3, कोडरमा से 18, लातेहार से 16, लोहरदगा से 40, पाकुड़ से 28, पलामू से 20, रामगढ़ से 43, सहिबगंज से 13, सराईकेला से 34, सिमडेगा से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 36 राज्य में कुल आंकड़े 72673 हुए।

आज रात 9 बजे तक पुरे झारखण्ड में कोरोना वायरस के 72673 पोजिटिव केस, 13504 सक्रिय केस, 58543 ठीक, 626 मौतें शामिल. साथ ही आज पुरे झारखण्ड से  8 मरीजों की मौत हुई.

.साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज से 13 समेत पुरे झारखण्ड से 1321 नए कोरोना पॉजिटिव.."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel