झारखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है...
झारखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
Sahibganj News: शनिवार को झारखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।।देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के मौके पर, वेबिनार के जरिए दो महिला शिक्षिका एवं एक शिक्षक को ऑनलाइन सम्मानित किया।
झारखंड के जिन तीन शिक्षकों को ऑनलाइन सम्मानित किया गया है,उनमें बोकारो की शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी,सिमडेगा के शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी, और जमशेदपुर की शिक्षिका इशिता डे शामिल हैं।
इन तीनों शिक्षकों को अपने-अपने जिला मुख्यालयों में उपायुक्त ने राष्ट्रपति की ओर से सिल्वर मेडल,प्रशस्ति पत्र और चेक देकर सम्मानित किया।इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली सामग्री ,और राशि भेज दी गयी।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक होने के कारण राज्य की हेमंत सरकार ने राजकीय समारोह को स्थगित कर दिया है।
इन 3 शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार….
1.इशिता डे:-वाइस प्रिंसिपल, तारापोर स्कूल,जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)
2.निरुपमा कुमारी:-शिक्षिका,राम रुद्रा प्लस टू हाई स्कूल चास (बोकारो)
3.स्मिथ कुमार सोनी:-प्रभारी प्रधानाध्यापक,सरकारी मिडिल स्कूल बानो (सिमडेगा)
2.निरुपमा कुमारी:-शिक्षिका,राम रुद्रा प्लस टू हाई स्कूल चास (बोकारो)
3.स्मिथ कुमार सोनी:-प्रभारी प्रधानाध्यापक,सरकारी मिडिल स्कूल बानो (सिमडेगा)
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp और Telegram पर क्लिक करके जुड़ें.
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "झारखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है..."
Post a Comment