क्या सुशांत को मिलेगा न्याय? यहाँ देखे अब तक क्या घटा...
क्या सुशांत को मिलेगा न्याय? यहाँ देखे अब तक क्या घटा...
मुंबई: 90 दिन बीत गए जब हमारे चहेते सुशांत को "उसने" मारा था लेकिन आज तक कोई ढूंढ नहीं पाया की उसका हत्यारा कौन है। और शायद इसलिए देश की जनता के मन में कई सवाल है। क्या इतनी निकम्मी है सारी एजेंसियां ? क्यों बातों को घूमना फिर कर दिशा बदलने की कोशिश हो रही है? आखिर कब तक राजनीती चलेगी? कौन किसे बचा रहा? और शायद लोगों के मन में जो सबसे बड़ा सवाल है कि कहीं सुशांत का मामला दबा तो नहीं दिया जाएगा?
दरअसल इस मामले में शुरुआत से ही सबूतों और गवाहों को मिटा कर चीजों की लीपा-पोती की जा रहीं थीं। कई लोगों ने प्रयास किया की मामले को दबा कर रफा-दफा कर दिया जाए चाहे वह महाराष्ट्र सरकार हो, बॉलीवुड माफिया हो या मुंबई पुलिस । लेकिन देश की आम जनता की आवाज कहीं न कहीं उनपर भरी पड़ी।
गौरतलब है कि इस मुहिम की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत ने कि थी जिसके बाद कुछ न्यूज चैनल और नेता ने भी उस आवाज को सहारा देते हुए मुहिम को बड़ा रूप दिया और कई दिनों तक सीबीआई जांच की मांग करने के बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले को सीबीआई को सौंपा। हालांकि मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने को 38 दिन बीत गए है लेकिन आज भी हर किसी के मन में यही सवाल है कि किसने सुशांत की हत्या की?
बीते एक महीने में हर दिन नए खुलासे हो रहे है, हर दिन मामला किसी अलग दिशा में जा रहा है, लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। जिस तरह हर दिन मामले को नई दिशा दी जा रही है कहीं न कहीं लगता है मामले को दबाया जा रहा है। कई राजनीतिक पार्टियां और नेशनल मिडिया अपने फायदे और एजेंडा चलाने के लिए सुशांत के मामले को बढ़ा-चढ़ा कर, मामले का रुख बदलने की कोशिश कर रहे है।
कई दिनों तक पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया जिसमें ईडी ने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन वह किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे। फिर पूछताछ पर ड्रग्स का मामला सामने आया जिसमें कुछ गिरफ्तारियां हुई । हालांकि राहत कि बात ये थी कि सुशांत मामले में जिन पर मुकदमे दर्ज किए गए थे वो लोग गिरफ्तार हुए जिसमे रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती समेत 6 लोग है लेकिन साथ ही मामले का रुख बदल कर सुशांत की हत्या के मामले को दबाने की कोशिश जारी है। देखते ही देखते यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक हो गया क्योंकी महाराष्ट्र के उच्च कोटि के नेताओं ने कई विवादित बयान दिए और कई विवाद खड़े करते चले गए। बात इतनी बढ़ गई कि महाराष्ट्र की सरकार फस्ती चली जा रही है और बौखलाहट में कई ऐसे कदम उठा रही है जिससे मामला और ज्यादा गंभीर होता जा रहा है और इसके साथ सुशांत की मौत की गुत्थी और उलझती जा रही है।
हाल की बात करे तो मामला इतना बिगड़ गया है कि घबराई हुई महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अभिनेत्री कंगना राणावत जिसने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम कि शुरुआत की थी उन पर बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। 24 घंटे में उनके कार्यालय के बाहर अतिक्रमण का नोटिस लगा कर, कार्यालय को बीएमसी द्वारा, कार्यवाही करते हुए सामने के धाचे को तोड दिया गया हालांकि तुरन्त हाईकोर्ट के रोक लगाने पर आगे का काम रोका गया। यह बात बिगड़ते-बिगड़ते अब हाईकोर्ट और आनेवाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट जाने की नौबत लग रही है।
लेकिन इन सब कि बीच देश की जनता का एक ही सवाल है कि क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? क्या उसके मौत के गुनेहगार पकड़े जाएंगे या फिर देश के कुछ अधिकारी, बॉलीवुड माफिया और महाराष्ट्र सरकार के नामी नेतागण के हाथ इतने लंबे है की देश की बड़ी से बड़ी एजेंसियों को गुमराह कर मामले को दबा देंगे?
हालांकि अगर देखा जाए तो मामले जितना लंबा जाएगा चीज़ उतनी ही उलझती जाएंगी और गुनहगारो को सबूतों से खेलने का उतना ही मौका मिलता जाएगा। साहिबगंज न्यूज आशा करता है की हमारे सुशांत को जल्द न्याय मिले!
BY: NIKHIL
0 Response to "क्या सुशांत को मिलेगा न्याय? यहाँ देखे अब तक क्या घटा..."
Post a Comment