साहिबगंज: सिद्धू - कान्हु स्टेडियम में पारा शिक्षक संघ की बैठक...
सिद्धू - कान्हु स्टेडियम में पारा शिक्षक संघ की बैठक
Sahibganj News: साहिबगंज शहर के सिद्धू - कान्हु स्टेडियम (Sidu - Kanhu Stadium) में पारा शिक्षक संघ जिला कमेटी की एक बैठक पिछले दिन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों ने जिला कमेटी को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हम लोग सभी राज्य परियोजना निदेशक के अनुसार सभी प्रमाण पत्र अपने-अपने प्रखंड में दो माह पूर्व ही जमा करा चुके हैं।
इसके बावजूद अभी तक मानदेय नहीं मिला है। जिन पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है उन्हें सोमवार को जिला परियोजना कार्यालय बुलाया गया है। फरवरी-मार्च में ज़ीरो बायोमैट्रिक अटेंडेंस के कारण भी जिनका मानदेय भुगतान लंबित है, उन्होंने भीअपनी समस्या रखी।
Also read: क्या सुशांत को मिलेगा न्याय?
Also read: आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव
Also read: पान मसाला, गुटखा लदा टेंपो
उन शिक्षकों को भी सोमवार को ही बुलाया गया है। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पारा शिक्षकों ने अपने- अपने सुझाव दिए। बैठक के बाद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत करते हुए, डायरी और कलम भेंट स्वरूप उपहार दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष, जंग बहादुर ओझा ,प्रधान सचिव भिखारी साह, पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज: सिद्धू - कान्हु स्टेडियम में पारा शिक्षक संघ की बैठक..."
Post a Comment