साहिबगंज: मेडिकल कॉलेज की मांग को विधान सभा के पटल पर रखा
मेडिकल कॉलेज की मांग को विधान सभा के पटल पर रखा
Sahibganj News: पिछले दिनों झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पुनः मेडिकल कालेज खोलने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।विधायक अनंत ओझा ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से कहा कि उत्तरी संताल परगना क्षेत्र का सुदूरवर्ती जिला है, जो राज्य की राजधानी रांची से 500 km, एवं उपराजधानी दुमका से 160 km दूर है।
समुचित चिकित्सा के अभाव में जिलेवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण, सामान्य परेशानी में भी अन्य राज्यो पर निर्भर रहना पड़ता है।
Also read: गंगा नदी में छोड़ा गया मत्स्य बीज
Also read: Sahibganj से Passenger Train चालू
Also read: चोरी की बाइक पकड़ा गया
Also read: साहिबगंज से आज 41 नए कोरोना
Also read: पाकुड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज
इसलिए यहाँ एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाय। विगत बजट सत्र में भी इस मांग को उन्होंने उठाया था। उस समय यह मांग की थी कि केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में साहिबगंज को शामिल किया है।
जिसका उत्तर देते हुए सदन में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, केंद्र प्रायोजित योजना (फेज 4) अंतर्गत जिला अस्पताल, जिसकी बेड क्षमता 100 हो, उसके साथ मेडिकल कालेज की मांग की गई है।
एम सी आई के गाइड लाइन के अनुरूप, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु 20 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इसी आलोक में साहिबगज के उपायुक्त से विभागीय पत्रांक, 69(5) द्वारा एम सी आई ,गाइड लाइन के अनुरूप साहिबगज जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु ,विभाग के नाम स्थानांतरित करने को कहा गया है।
0 Response to "साहिबगंज: मेडिकल कॉलेज की मांग को विधान सभा के पटल पर रखा"
Post a Comment