यहां देखे नवरात्र के 9 दिनों के मुहूर्त


यहां देखे नवरात्र के 9 दिनों के मुहूर्त

शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर शनिवार, यानी आज से  से प्रारंभ हो गया  है। कलश स्थापन के लिए अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11 बज कर 36 मिनट  दिन से लेकर 12 बजकर  24 मिनट  तक का समय, अथवा चित्रा नक्षत्र 2 बजकर 20 मिनट के बाद से सूर्य अस्त तक का समय निर्धारित है।  


 घर-घर में कलश स्थापित कर ,अथवा पूर्व पूजित दुर्गा जी की मूर्ति अथवा  चित्र के सन्मुख दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से घर में सुख शांति धन ऐश्वर्य  की वृद्धि होती है , एवं भगवती मनोकामना पूर्ण करती हैं। पूजा में राम की शक्ति पूजा पर आधारित ,सप्तमी तिथि में देवी प्रतिमाओं की स्थापना कर तीन दिवसीय पूजा आराधना पूरे परिवार  में धार्मिक  वातावरण को आपसी सौहर्द,एवं उल्लास में परिवर्तित कर देती है । इस वर्ष सप्तमी तिथि शुक्रवार को पड़  रही है ,इसलिए देवी का आगमन डोला पर ( जिसे पालकी या डोली कहते है )  होगा । जिसका फल अच्छा नहीं माना जाएगा। अष्टमी तिथि को महानिशा पूजा, 23 अक्टूबर शुक्रवार को महा अष्टमी पूजन, आदि के लिए 24 अक्टूबर शनिवार को है। अष्टमी एवं नवमी तिथि की संधी पूजा का मुहूर्त दिन में 11बजकर 03 मिनट से लेकर 11बजकर 51मिनट  तक होगा । महानवमी का मान 25 अक्टूबर रविवार को है। नवमी तिथि पर्यंत 11 बजकर 14 मिनट  तक पूर्ण नवरात्रि  व्रत का अनुष्ठान से संबंधित  किया जाने वाला हवन पूजन किया जा सकेगा । नवमी तिथि पूरे दिन 25 अक्टूबर को मान्य होगा।  

 पंडित श्री सत्येन्द्र पाण्डे, पुलिसलाईन शिव मंदिर साहेबगंज, से बात चीत पर आधारित, संजय कुमार धीरज की रिपोर्ट।


साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "यहां देखे नवरात्र के 9 दिनों के मुहूर्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel