NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त...
NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं
साहिबगंज: नीट परीक्षा में ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब ने इतिहास रच दिया है । उन्होंने 720 में से पूरे 720 अंक हासिल किये हैं । वह ओडिशा के पहले ऐसे छात्र बन गए हैं, जिसने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। 100 फीसदी अंक पाने वाले शोएब आफताब ने राजस्थान के कोटा में स्थित एक संस्थान से कोचिंग ली थी।
बता दें कि इस साल इस परीक्षा का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साये के बीच हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को कराया था। इसमें करीब 14 से 15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
अपनी इस सफलता को लेकर शोएब ने कहा कि मेरे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे उम्मीद थी कि टॉप 100 या टॉप 50 में मेरा नाम होगा, लेकिन 720 में से 720 अंक पाने की उम्मीद नहीं की थी। यह परीक्षा स्थगित हो रही थी, इस वजह से दबाव भी काफी था। मेरा लक्ष्य शांत रहने का और समय का सदुपयोग करना था।
0 Response to "NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त..."
Post a Comment