साहिबगंज: आधार पंजीकरण को दौड़ लगा रहे लोग, नहीं.....
आधार पंजीकरण को दौड़ लगा रहे लोग, नहीं हो रहा पंजीकरण
साहिबगंज: सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आधार कार्ड पंजीकरण या संशोधन आदि कराने में निजी एजेंसियों को हटा दिए जाने से लोग, आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकार की ओर से सरकारी समेत अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे बनवाने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पहले जगह-जगह शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाए जाते थे। अब ऐसा नहीं हो रहा है। इसके लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
सदर प्रखंड के ऊपरी तल में आधार कार्ड बनाया जा रहा है । यहां एक दफ्ती पर लिख दिया गया है 03 से 05 । यानी तीन बजे से पहले और पांच बजे के बाद आधार कार्ड नहीं बनेगा। ऐसे में लोग प्रतिदिन आकर लौट जाते हैं। बैंकों में आधार कार्ड बनता है, वह भी नहीं के बराबर। इसके लेकर आए दिन मारपीट की नौबत भी आ जाती है।
सरकार ने राशन कार्डो व बच्चों के विद्यालयों में नामांकन के दौरान पारदर्शिता की दृष्टिकोण से आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। जब आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया तो उस समय शासन की ओर से जगह-जगह कैंप लगाकर पंजीकरण का कार्य कराया गया।
बाद में इसे निजी एजेंसियों को दे दिया गया। जिसके चलते गांव व कस्बे में जगह जगह आधार कार्ड बनाने के केंद्र संचालित होने लगे। उन एजेंसियों की ओर से गड़बड़ी किए जाने व मनमाना शुल्क लिए जाने आदि की शिकायत पर शासन की ओर से बैंकों व डाकघरों में आधार कार्ड पंजीकरण व संशोधन के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत नगर में भारतीय स्टेट बैंक व ग्रामीण बैंक को अधिकृत किया गया है। इन बैंकों में हालात यह है कि सुबह 10 बजे तक जिन लोगों का आवेदन फार्म आधार कार्ड बनाने वाले आपरेटर के पास जमा हो जा रहा है। उसी का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।
इस संबंध में मदन शाही गांव के ट्रेक्टर कुमार एवं पुरण कुमार मंडल ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि तीन दिनों से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहा हूं।कभी भीड़ की वजह से अंदर नहीं जा पा रहा रहूं,तो कभी कार्यालय समय से नहीं खुलता,जिससे आम जनों को कड़ी धूप में,काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं आधार सुपरवाइजर
इस संबंध में साहिबगंज प्रखण्ड के आधार सुपरवाइजर विवेक राज ने बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सप्ताह में पांच दिन, दो - दो घंटे के लिए आधार कार्यालय से आधार बनाने का कार्य किया जा रहा है, किन्तु भीड़ की अधिकता को देखते हुए कार्यालय अवधी को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
0 Response to "साहिबगंज: आधार पंजीकरण को दौड़ लगा रहे लोग, नहीं....."
Post a Comment