सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही
सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही
Sahibganj News: साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया है कि दुर्गा पूजा 17.10.2020 से 25.10.2020 तक होना है तथा प्रतिमा का विसर्जन दिनांक 26.10.2020 को होना संभावित है. साथ ही बताया कि कोरोनावायरस महामारी अभी तक समाप्त नहीं हुआ है अतः राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में विशेष गाइड लाइन ज़ारी किए गए हैं.जिसका अनुपालन करते हुए ज़िले में दुर्गा पूजा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है. ऐसे में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टि्वटर, पर विशेष निगरानी रखने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ट्विटर के माध्यम से प्रचारित प्रसारित होने वाली तस्वीरों, संवादों या भ्रामक ख़बरों के कारण अक्सर विवाद उत्पन्न हो जाती है. अतः इस बिंदु पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सोशल मीडिया पर फ़ैलने वाले किसी भी अफवाह का तुरंत खंडन सुनिश्चित करें. उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना प्राप्त होने पर एडमिन के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
0 Response to "सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही"
Post a Comment