Bihar Assembly Elections: युवाओ ने दिखाई जागरूकता, पहले चरण में हुई बंपर वोट
Sahibganj News: बिहार में पहले चरण के तहत बुधवार को विधानसभा की 71 सीटों पर वोटिंग हुई है. विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections ) के पहले चरण का मतदान अच्छा रहा. आंकड़े देख कर लगता है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान मत प्रतिशत का रिकॉर्ड टूट सकता है.
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महामारी का असर मतदान के प्रतिशत पर नहीं दिखा है, चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक बिहार में 54.26 फीसदी मतदान हुआ. कई बूथों पर मतदान देर शाम तक चलता ही रहा.
सुनील अरोड़ा ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.92 फीसदी और 2015 विधानसभा चुनाव में करीब 55 फीसदी मत पड़े थे. निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा ने बताया कि कई बूथों पर मतदान का समय सात बजे तक बढ़ाया गया है.
निर्वाचन उप आयुक्त चंद्रभूषण ने बताया दो करोड़ 15 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने पहले चरण में अब तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. 72 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर और 83 हजार के लगभग पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है.
मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड, तापमान मापक मशीन से लैस सभी मतदाताओं ने जरूरी प्रोटोकॉल सहित सामाजिक दूरी का पालन किया. इस बार मतदान के लिए समय एक घंटा बढ़ाया गया है.
0 Response to "Bihar Assembly Elections: युवाओ ने दिखाई जागरूकता, पहले चरण में हुई बंपर वोट"
Post a Comment