साहिबगंज: रिश्वत न लेने की, न देने की खिलाई गई शपथ
Sahibganj News: सहायक अनुभाग अभियंता कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। अनुभाग अभियंता गौतम कुमार द्वारा सभी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर रिश्वत ना लेने और ना देने की शपथ दिलाई गई।
गौतम कुमार ने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक, तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है । हमारा विश्वास है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित जैसे सरकार ,नागरिक तथा निजी क्षेत्रों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हम लोगों को ना तो किसी काम के लिए रिश्वत देना चाहिए और ना ही रिश्वत लेना चाहिए। कहा कि हमें कार्यों के संचालन में कानूनी नियमावली तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। इस मौके पर संजय कुमार राम, चितरंजन मंडल, सुमन कुमार, राजेश प्रसाद, अजीत कुमार, संतोष कुमार ,अनिल पासवान आदि मौजूद थे।
hello
ReplyDelete