झारखण्ड: डायन के आरोप में तीन लोगों का सिर धड़ से अलग कर हत्या, 16 वें दिन गड्ढे से लाश बरामद
Sahibganj News: झारखण्ड के खूंटी में डायन के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर देने का मामला आया था जिस में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सोमा मुंडा, रघु मुंडा एवं विश्राम मुंडा को गिरफ्तार किया है.
डायन के आरोप में 12 अक्टूबर को अपहरण के बाद बिरसा मुंडा, सुकरू पूर्ति एवं सोमवारी पूर्ति की हत्या कर राबा नदी के झरने में एक गड्ढे में छिपा दिया गया था. हत्याकांड में शामिल लोगों ने तीनों का सिर धड़ से अलग कर दिया था.
0 Response to "झारखण्ड: डायन के आरोप में तीन लोगों का सिर धड़ से अलग कर हत्या, 16 वें दिन गड्ढे से लाश बरामद"
Post a Comment