साहिबगंज मिर्जाचौकी पहाड़ में अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन में लगा कर
Sahibganj News: साहिबगंज मिर्जाचौकी पहाड़ में अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन में लगा कर जला देने का मामला (Burnt a fire in a Pokalain engaged in illegal excavation in Sahibganj Mirzachowki mountain) प्रकाश में आया है.
साहिबगंज जिला के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुंदर पहाड़ पर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक पोकलेन को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जा चौकी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पोकलेन के द्वारा उक्त पत्थर खदान में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। मामले में मिर्जा चौकी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी ने बताया ,प्रथम दृष्टया यह मामला कोई आपराधिक मामला नहीं लगता है।यह जरूर आपसी रंजिश का मामला है।
पोकलेन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई है।समाचार लिखे जाने तक ना ही अवैध उत्खनन स्थल,और ना ही पोकलेन का कोई दावेदार ही सामने आया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Response to " साहिबगंज मिर्जाचौकी पहाड़ में अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन में लगा कर"
Post a Comment