साहिबगंज: क्रशर प्लांट में काम कर रहे एक व्यक्ति की मृत्यु...
क्रशर प्लांट में काम कर रहे एक व्यक्ति की मृत्यु
Sahibganj News: जिले के विभिन्न पत्थर खदानों में मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मानकों को ताक पर रख मजदूरों से पहाड़ों ओर स्टोन क्रेशरों में काम कराया जा रहा है। यहां की पत्थर खदानें आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है।यहाँ संचालित क्रेशर प्लांटों और पहाड़ों पर न तो मानकों का ख्याल रखा जा रहा है, और न ही मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। नतीजन आये दिन घटनाएं हो रही हैं । ताजा मामला आज का है,जहां क्रशर मशीन में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत बेल्ट में उलझ कर हो गई है।
घटना ताल झारी थाना क्षेत्र के सकरी गली के पत्थर क्रशर की है। क्रशर संचालक का नाम मदन कांत बताया जा रहा है , जबकि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टिक्कर सकरी गली निवासी मोहम्मद एजरफिल अंसारी उर्फ कैला (45) है।
0 Response to " साहिबगंज: क्रशर प्लांट में काम कर रहे एक व्यक्ति की मृत्यु..."
Post a Comment