Breaking : साहिबगंज के गदवा पहाड़ में मुंगेरीलाल के क्रशर में छापामारी


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी  प्रखण्ड के सकरीगली गदवा मौजा स्थित मुंगेरीलाल यादव उर्फ जयप्रकाश यादव के क्रशर प्लांट एवं गदवा पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे माइंस से ट्रक एवं डंपर द्वारा बिना चालान के अवैध स्टोन चिप्स की ढुलाई के विरुद्ध शुक्रवार को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
 
sahibganj ke gadwa pahad me mungerilal ke crusher me chhapamari

मौके पर तालझारी प्रखण्ड विकास अधिकारी साइमन मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे। हालांकि प्रशासन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही अवैध खदान, क्रशर एवं परिचालन में लिप्त सभी वाहन बंद कर दिए गए थे।

मामले को अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तालझारी प्रखण्ड अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अम्माडिहा के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर बिना चालान के आने - जाने वाले गाड़ियों पर सख्ती से निगरानी रखते हुए चालान संबंधित कागजात की जांच करने का निर्देश दिया।

साथ ही बिना चालान संबंधित अवैध स्टोन चिप्स की ढुलाई करते वाहन पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने का भी निर्देश दिया।


बता दें कि हर दिन सैकड़ों की संख्या में बिहार, बंगाल, एवं झारखंड के अन्य जिलों में भारी पैमाने पर बिना चालान के ही अवैध तरीके से भारी संख्या में पत्थर, चिप्स, बोल्डर लोड वाहनों का संचालन दिन एवं रात के अंधेरे में फलफूल रहा है।

इसके कारण आसपास के गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रात के अंधेरे में ही नियम के विरुद्ध पत्थर क्रशर का संचालन एवं हेवी ब्लास्टिंग से गाँव के लोग खौफ़ के साये में जीते रहे हैं।

रिहाइशी इलाकों और सड़क किनारे चलने वाले इन अवैध क्रशर से निकलने बाली धूल से आसपास के क्षेत्र में धूल का गुबार सदैव बना रहता है। लोग कैंसर, दमा, टीवी जैसे असाध्य रोगों से लड़ने को मजबूर हैं।


अभी पिछले महीने ही इन अवैध क्रशर से निकलने वाले धूलकणों से निजात की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्रशर बंद भी कराया था। जबकि बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जिले में चल रहे इन अवैध रूप से चलने वाले क्रशर और पत्थर के परिचालन के पीछे मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को इसका जिम्मेदार ठहराया था।
 
बहरहाल इस छापेमारी से पत्थर  व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया है। छापामारी ले दौरान तालझारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साइमन मराण्डी, तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एस डी ओ हरिवंश पंडित सहित कई अन्य पदधिकारी मौजूद रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "Breaking : साहिबगंज के गदवा पहाड़ में मुंगेरीलाल के क्रशर में छापामारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel