दुर्गा पूजा फोटोग्राफी प्रतियोगिता साहिबगंज
दुर्गा पूजा फोटोग्राफी प्रतियोगिता साहिबगंज
Sahibganj News: Durga Puja Photography Competition Sahibganj, साहिबगंज शहर के साथ साथ पुरे जिले वासियों के लिए साहिबगंज न्यूज़ टीम की तरफ से पहली बार दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर एक प्रितियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रितियोगिता का उद्देश्य लोगों में प्रोत्साहन के लिए है.
ये प्रोतियोगिता फोटोग्राफी की है, जिसमें आप अपने नजदीकी पूजा स्थल की फोटो हमें 7870836910 पर WhatsApp करेंगे, जिस प्रतियोगी की फोटो सबसे जयादा आकर्षक एवं खुबसूरत होगी, उसे साहिबगंज न्यूज़ टीम की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.
फिर देर किस बात कि, उठाए मोबाइल और कैमरा और स्टार्ट हो जाए, इस प्रितियोगिता को जयादा से जयादा शेयर करें ताके इच्छुक लोग प्रितियोगिता में भाग ले सके.
आवश्यक निर्देश:
- सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि यह प्रतियोगिता सिर्फ साहिबगंज जिलावासियों के लिए ही है साहिबगंज जिला के बाहर के तस्वीर अमान्य होंगे.
- फोटो भेजने कि आखिरी तिथि 26 अक्टूबर, 2020, 12 बजे दिन तक होगी, याद रखे इसके बाद भेजी हुई तस्वीरें स्वीकार्य नहीं होंगी.
- फोटो भेजने वाले को सूचित किया जाता है कि, फोटो के साथ अपना नाम, पता, फोन नंबर, और भेजी गई तस्वीर की लोकेशन जरूर लिख कर भेजे.
- भेजे गए सभी तस्वीरों को साहिबगंज न्यूज की टीम द्वारा चिन्हित कर विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.
- विजेताओं को दीवाली के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
- भेजे गए फोटो किसी भी वेबसाइट से कॉपी नहीं होनी चाहिए, टीम द्वारा वेरिफाई किया जाएगा.
- भेजी गई तस्वीर अगर किसी भी वेबसाइट से ली गई पाई गई तो उसे अमान्य माना जाएगा.
- भेजे गए फोटो में किस भी प्रकार की एडिटिंग स्वीकार्य नहीं है.
- किसी भी संघर्ष, विवाद या भ्रम की स्थिति में साहिबगंज न्यूज का फैलसा सर्वोपरी होगा.
- प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि फोटो सिर्फ मां दुर्गा या पूजा पंडाल का ही भेजे, सेल्फी, दोस्तों, परिवार का फोटो स्वीकार्य नहीं है.
- एक प्रतियोगी जयादा से जयादा 5 फोटो ही भेजे, 5 से ज्यादा मान्य नहीं होगा.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
#SahibganjNews: #Sahibganj-Police #news #sahibganj news #Sahibganj Jharkhand News #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news corona #hindustan epaper sahibganj jharkhand #barhait news #sahebganj muzaffarpur news #dainik bhaskar sahibganj #barharwa news #Sahebganj News
0 Response to "दुर्गा पूजा फोटोग्राफी प्रतियोगिता साहिबगंज"
Post a Comment