मिर्जाचौकी में छात्रा के साथ छह लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दबोचा
मिर्जाचौकी में छात्रा के साथ छह लोगों ने किया गैंगरेप
Sahibganj News: साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी प्रखंड में बीते गुरुवार को 6 लोगों ने एक बच्ची के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया था । पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और इस दौरान इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद किया है।घटना गुरुवार की शाम 8:00 बजे की है। इस संबंध में साहिबगंज आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्ची अपने घर से अपने पिता की मर्जी से अपने मित्रों के साथ वास्को डीह जा रही थी।
Also read: दुर्गा पूजा फोटोग्राफी प्रतियोगिता...
Also read: 4 वर्ष की पुत्री समेत महिला लापता...
रास्ते में मंडरो बजरंगबली मंदिर के पास सोए हुए कुछ लोग जाग गए, तथा लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से पीछा करने लगे। काम ना बनता देख इन लोगों ने अपने तीन अन्य साथियों को स्कूटी से बुलाया। सभी 6 बदमाशों ने बच्चियों के साथ मारपीट व डरा धमकाकर खींचते हुए नहर के बगल के खेत में ले गए, जहां पर दुष्कर्मियों ने बारी - बारी से बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 75/20,दिनांक 22-10-20,धारा 147/341/342/323/379/376 डी,भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6/10 दर्ज कर छह व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर, त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ,और घटना में शामिल सभी 6 अभियुक्तों को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त लाल रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (जे एच 17u 4059 ) भी बरामद करने में सफलता हासिल किया।
अभियुक्तों ने इस सामूहिक बलात्कार की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में अजय कुमार सिंह, (18 वर्ष) पिता अमोद सिंह सा० छोटा बायसी स्थान साहिबगंज, गौतम कुमार सिंह,(21वर्ष) पिता बीरबल सिंह सा० मंडरो मिर्जाचौकी, शंकर कुमार सिंह,(22वर्ष) पिता सोहन सिंह ,सा० मिर्जाचौकी, कुश कुमार, ( 22वर्ष) पिता गोपाल प्रसाद सिंह, सा० मंडरो ,दिसंबर कुंवर ,(18वर्ष ) पिता मनु कुंवर ,सा ०मंडरो ,अनिकेत ईसर (18 वर्ष )सुकर ईसर सा० मंडरो शामिल थे।
गिरफ्तारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजुर कर रहे रहे थे।जबकि दल में पुलिस निरीक्षक राजमहल राम सागर तिवारी, पुलिस नगर निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मिर्जाचौकी राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिर्जा चौकी दीपमाला , सहायक अवर निरीक्षक नंदकुमार सिंह मिर्जाचौकी थाना, सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मिर्जाचौकी थाना, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह मिर्जाचौकी थाना सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
0 Response to "मिर्जाचौकी में छात्रा के साथ छह लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment