खुलने वाला है Baar, Gym साथ ये सब, दारू के शौकीन हो जाए तैयार, नई गाइडलाइन जारी
खुलने वाला है झारखण्ड में बार साथ ये सब, दारू के शौकीन हो जाए तैयार, नई गाइडलाइन जारी
Sahibganj News: कोरोना के कारण जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, किसी की नोकरी गई तो किसी का घर चलाना मुस्किल हो गया, कारोबार तो लगता है जैसे ख़तम हो गया है. पर अब धीरे धीरे चीजें पटरी पर लौट रही हैं.![]() |
काल्पनिक फोटो |
ऐसे में खबर है की झारखंड सरकार ने GYM और BAR को 1 नवम्बर से खोलने की इजाजत दे दिया है. बता दें पूर्व में GYM संचालकों ने सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था.
साथ ही बता दें नई गाइलाइन में इंटर स्टेट बस परिचालन को भी 8 नवंबर से शुरु करने की मंजूरी मिल गयी गयी, साथ ही कन्टेनमेंट जोन के बाहर आने वाले सभी स्कूलों को भी खोलने का अनुमति दे दी गयी है.
0 Response to "खुलने वाला है Baar, Gym साथ ये सब, दारू के शौकीन हो जाए तैयार, नई गाइडलाइन जारी"
Post a Comment