युवती से छेड़छाड़ करने वाले को आरपीएफ ने दबोचा, पास से 58लाख भी बरामद


युवती से छेड़छाड़ करने वाले को आरपीएफ ने दबोचा, पास से 58 लाख भी बरामद

Sahibganj News: महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक छात्रा से उसी बाेगी के यात्री ने चलती ट्रेन में छेड़खानी की घटना प्रकाश में आया है। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पटना से खुल चुकी थी। छेड़खानी के बाद पीड़िता ने तत्काल काॅल सेंटर काे फाेन कर दिया, उसके बाद आराेपी के खिलाफ लिखित शिकायत एस्काॅर्ट कर रहे आरपीएफ जवान काे दी।

युवती से छेड़छाड़ करने वाले को आरपीएफ ने दबोचा, पास से 58 लाख भी बरामद
काल्पनिक तस्वीर

इसके बाद आरपीएफ ने आराेपी रत्नेश कुमार काे गिरफ्तार कर बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई ताे उसमें से करीब 58 लाख रू बरामद किए गए। बाद में उसे पटना जंक्शन लाया गया।

रकम बरामद हाेने के बाद आयकर की टीम काे बुलाया गया, जाे उससे पूछताछ करने में जुटी है। बता दें, पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है और आराेपी रत्नेश अपने काे बी-टेक पास होने के साथ ही काराेबारी बता रहा है।

वह इलाहाबाद के रामनगर गणशियारी के महुआवां का रहने वाला है।आरोपी रत्नेश और पीड़ित छात्रा दाेनाें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एसी थ्री एबी वन काेच में सवार हुए थे। छात्रा काे बारासाेई उतरना था वहीं, आरोपी काे कटिहार उतरना था।

रत्नेश बर्थ नंबर 16 पर सफर कर रहा था कि जबकि छात्रा का बर्थ उससे दूर था। जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन पर जब ट्रेन रुकी ताे दाेनाें उतरे। फिर जब सवार हुए और अपनी-अपनी बर्थ पर जाने लगे ताे रत्नेश ने उसके साथ छेड़खानी की।तब तक ट्रेन प्लेटफार्म छाेड़ चुकी थी।

उसके बाद छात्रा ने आरपीएफ काे इसकी लिखित सूचना दी। इधर आयकर की टीम ने जब उससे पूछा कि यह रकम किसकी है, कहां से लाए हाे और किस मकसद से कटिहार ले जा रहे थे? तब उसने कहा कि काराेबारी हूं और माल खरीदने के लिए कटिहार जा रहा था।

पटना जंक्शन आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी बिनाेद कुमार ने बताया कि आराेपी काे पटना जंक्शन जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "युवती से छेड़छाड़ करने वाले को आरपीएफ ने दबोचा, पास से 58लाख भी बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel