साहिबगंज: फादर स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन
फादर स्टेन स्वामी के गिरफ़्तारी के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन
Sahibganj News: ईसाई समाज व आदिवासी एकता मंच द्वारा रविवार को फादर स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में रेलवे स्टेशन से लेकर कॉलेज रोड तक मानव श्रृंखला बनाया। मानव श्रृंखला के माध्यम से फादर की रिहाई की मांग कर रहे थे।कार्यक्रम का नेतृत्व छवि हेंब्रम कर रहे थे। ईसाई समुदाय व आदिवासी एकता मंच के सदस्यों द्वारा हाथ में तख्ती लिए थे। जिसमें फादर को झूठे केस में फसाना बंद करो। फादर को जल्द से जल्द रिहा करो समेत तरह-तरह के नारे लिखे थे।
इस मौके पर छवि हेंब्रम ने कहा कि आदिवासियों के मसीहा फादर स्टेन स्वामी कि गिरफ्तारी , मानव को शर्मसार करने वाली है। फादर एक शांत, मृदुभाषी, और उदार व्यक्ति के स्वामी है। फादर गरीब, उपेक्षित आदिवासियों की ढाल व आवाज बनकर खड़े होते थे।
Also read: दुर्गा मंदिरों की साफ सफाई...
Also read: मृत पशु खुले स्थान में फेंक...
Also read: सादगीपूर्ण सेश हुई शैलपुत्री...
Also read: दुमका विधान सभा उपचुनाव...
ऐसे योग सेवाव्रती पर नक्सलियों से मिलकर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाकर एनआईए द्वारा रांची से गिरफ्तार कर मुंबई ले जाना घोर निंदा का विषय है। हम सभी एनआईए के इस कदम का पुरजोर विरोध करते हैं।
साथ ही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द फादर को रिहा किया जाए। इस मौके पर प्रधान किस्कु, मेथियस बेसरा ,फादर हिलेरी डिशूजा, फादर अंब्रोज, मोनिका किस्कु, मनोज टू डू, फादर बर्नाड, फादर मिलकेे, सिस्टर अनीशा, सिस्टर नीलिमा, सिस्टर सोलम, सिस्टर स्टेलला आदि मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: फादर स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन"
Post a Comment