दुर्गा पंडाल में दिखा प्रवासी मजदूरों का दर्द, लॉकडाउन में घर आते...
दुर्गा पंडाल में दिखा प्रवासी मजदूरों का दर्द, लॉकडाउन
Sahibganj News: कोलकाता के केशोपुर प्रफुल्ल कानन पंडाल में देवी मां की मूर्ति के साथ ही प्रवासी मजदूरों की भी प्रतिमाएं लगाई गई हैं जिन्हें कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अपनी कर्मभूमि छोड़कर वापस अपने घरों को लौटना पड़ा था.इसमें सूटकेस पर सोते हुए बच्चे की प्रतिमा लगाई गई है, जिसकी तस्वीर लॉकडाउन के दौरान काफी चर्चा में थी. गर्मी, भूख और थकान से पैदल चलते मजदूरों की फ़ोटोज जब सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं तो दिल दहला के रख दिया था.
अपनी लंबी यात्राओं के दौरान कुछ मजदूर बीमार भी पड़े और कुछ ने अपनी जान भी गंवा दी. मजदूरों के उन्हीं बुरे वक्त की याद दिलाती है पंडाल में लगी यह मूर्ति. आने वाले चुनाव में इसे याद रखा जाएगा.
0 Response to "दुर्गा पंडाल में दिखा प्रवासी मजदूरों का दर्द, लॉकडाउन में घर आते..."
Post a Comment