शोक सभा का आयोजन.....
शोक सभा का आयोजन
साहिबगंज जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा दिवंगत ,झारखण्ड के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर, शोक सभा का आयोजन किया गया। उनके तस्वीर पर फुल माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गय।दिवंगत आत्मा की शान्ती के लिये 2मिनट का मौन धारण भी किया गया ।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा, हाजी हुसैन के निधन से झारखण्ड को बड़ी क्षति हुई हैं,वे पुराने एवं तजुर्बा कार नेता थे ।
मौके पर प्रदेश डेलिगेट सदस्य मुर्शाद अली,नगर अध्यक्ष महेंदर पासवान,नगर सचिव अनुप हर्षवाल,बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह,महिला मोर्चा प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी,इंटक जिला अध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन,मो सलाउद्दीन,मो अल्ताफ,आदित्य ओझा,अविनाश ओझा,आदी उपस्थित थे।
0 Response to "शोक सभा का आयोजन....."
Post a Comment