अब LPG सिलेंडर बुकिंग के समय ही देना होगा पैसा



Sahibganj News:  नवंबर से LPG Cylinder नियमों में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी (LPG Cylinder Delivery) सिस्टम से लेकर गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान भी शामिल हैं. एक तारीख से एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की डिलीवरी को लेकर नया सिस्टम शुरू होगा.

अब LPG सिलेंडर बुकिंग के समय ही देना होगा पैसा

नए नियम के तहत उपभोक्ताओं को बिना ओटीपी के गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा. इसके अलावा गैस उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ उसकी कीमत का भुगतान भी करना पड़ेगा. पैसा देने के बाद गैस उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद गैस एजेंसी का कर्मचारी गैस सिलिंडर की देने आएगा तो ओटीपी दिखाने के बाद ही वो सिलेंडर देगा.

ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट कराने का काम जल्द से जल्द कर लें. हालांकि यह नियम कमर्शियल (commercial) LPG सिलेंडर के लिए लागू नहीं होने वाला है.
 
यदि आप इंडेन के ग्राहक हैं तो अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे. इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर उपलब्ध कराया है. इसके माध्यम से गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक होगा.

इंडियन ऑयल ने सूचना दी है कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर उपलब्ध कराया है.

मतलब अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजने की जरूरत है. बता दें कि अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी भी किया था.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "अब LPG सिलेंडर बुकिंग के समय ही देना होगा पैसा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel