कटाक्ष : जनता की भारी मांग पर एक बार फिर रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी
Sahibganj News : अब अपने देश में गैस सिलेंडर मात्र 810 रुपए की मामूली रकम में मिला करेगा। जनता की ही मांग पर पैट्रोल लगभग 100 रुपए और डीजल 95 रुपया प्रति लीटर मिला करेगा। ये मज़ाक नहीं हकीकत है। अब इनके दाम भी लगातार बढाये जा रहे हैं।
लोग लंबे समय से इसकी मांग जो कर रहे थे। मोदी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी, मजदूरों की चार गुनी और छोटे व्यापारियों की आमदनी में तो बेतहाशा वृद्धि होने के चलते लोग परेशान थे। लोग अपनी आमदनी संभाल नही पा रहे थे।
उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि इतने पैसों का क्या करें? इसलिए उनकी जेब का बोझ हल्का करने को, जनता की बेहद मांग पर राष्ट्रहित में हल्की जेब योजना शुरू की जा रही है। इससे लोग अपने जेब से ही नहीं, अपनी जिम्मेदारी के बोझ से भी मुक्त होंगे।
इस योजना का विरोध करने वाले टुकडा-टुकडा गैंग और देशद्रोही कहलाये जाएंगे, इसके अलावा एक अभूतपूर्व ख़ुशख़बरी भी है। वो ये है कि भारत दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है, जिसकी अपनी खुद की कोई एयरलाइंस, रेलवे, एयरपोर्ट, कारखाना (कहने को कुछ भी) नहीं होगी सभी निजी कम्पनियों की धरोहर होंगी।
इसीलिए राष्ट्रहित में मास्क लगाए रखें। अपने चिर - परिचित, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी मास्क लगाने की सलाह अवश्य दें कि राष्ट्रहित में मुंह बंद रखें। पता नहीं कब कोई, कहां, कैसे, किसी और को किधर ठूंस दें।
अगली कड़ी में पढ़ें -- जितना मोदी जी विज्ञापन में खर्च करते हैं, उससे देश चलता नहीं ,दौड़ जाता।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कटाक्ष : जनता की भारी मांग पर एक बार फिर रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी"
Post a Comment