CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज: जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन


जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Sahibganj News: कोविड-19 को देखते हुए शिक्षकों को डिजिटल ज्ञान और कौशल संवर्धन को और मजबूत बनाने के लिए, जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन


जिला शिक्षा अधीक्षक, साहिबगंज की अध्यक्षता में डिजिटल फैसिलिटेशन एंड स्किल फसीलिटेटिंग रिमोट लर्निंग कार्य्रकम उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला के तहत आज 750 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में एवं पिरामल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी बारीकियों पर शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट आसान हो जाता है।

 इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी शिक्षकों को अकादमिक एवं तकनीकी सहायता के लिए 30-35 शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाया जायेगा। मास्टर ट्रेनर की सहायता से प्रत्येक सप्ताह तीन दिन अथवा प्रत्येक दिन 2 घंटे शिक्षकों को अपने क्षमतावर्द्धन हेतु निर्धारित करने होंगे तथा यह प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा।
 
इस दौरान आगामी प्रशिक्षणों में उपयोग किये जाने वाले मोड्युलों पर प्रतिभागियों के समझ को विस्तार किया गया।
कार्यक्रम में निर्देश दिया गया कि इस आधार पर शिक्षक बच्चों तक अपनी पहुंच बनाकर उनकी पढ़ाई को चालू रख सकेंगे। 

शिक्षकों को प्रशिक्षण 20 मॉड्यूल व टूल्स पर दी जाएगी। सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। आने वाले दिनों में जिले के सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं बताया गया ऑनलाइन शिक्षण प्रक्षिक्षण के शैक्षणिक मनोवैज्ञानिक पहलुओं जैसे- फिक्स्ड एंड ग्रोथ, माइंडसेट, सर्किल ऑफ कंसर्न और सर्किल ऑफ इन्फ्लुएंस जैसे विषय पर चर्चा कि जाएगी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to " साहिबगंज: जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel