CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज: साहिबगंज के स्टोन चिप्स अब बिकेंगे विदेशों में ,उपायुक्त


साहिबगंज  के स्टोन चिप्स अब बिकेंगे विदेशों में

Sahibganj News: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बुधवार को  उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में  जिला स्तरीय एक्सपोर्ट प्रोमोशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, समिति के द्वारा बैठक में बताया गया कि साहिबगंज जिले  को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि सामाजिक एवं आर्थिक गतिवधियां बढ़ सकें।

साहिबगंज  के स्टोन चिप्स अब बिकेंगे विदेशों में

साथ ही विदेशी मुद्रा की प्राप्ति भी हो सके। इस दौरान उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा साहिबगंज जिले  से निर्यात उत्पाद के लिए स्टोन चिप्स को चिन्हित किया गया। उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि  जिले में  280 वैद्य  क्रशर कार्यरत हैं, तथा यहां  के स्टोन चिप्स की गुणवत्ता उत्कृष्ठ है।

इसलिए स्टोन चिप्स को चिन्हित किया गया है। इसी संदर्भ में उन्होंने आगे  बताया गया कि जिले  से स्टोन चिप्स मल्टी मॉडल टर्मिनल के माध्यम से विदेशों में भी भेजा जाएगा फिलहाल चिप्स बंगलादेश, नेपाल, भूटान आदि देशों में भेजा जाता है।
   
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले  से कृषि उत्पादों की जानकारी ली, जिसमें  बताया गया कि जिले में शहद उत्पादन एवं लहसुन का उत्पादन भी वृहद पैमाने पर होता है, जिसे निर्यात किया जा सकता है। वहीं बैठक में इमली, बड़हर, आम आदि फ़लों को बाहर निर्यात करने का भी सुझाव दिया गया। इसके अलावा  आलू के उत्पादन पर चर्चा की गयी। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने जिले  में हो रहे सब्ज़ी उत्पादन, मछली उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मछली उत्पादन आदि की भी  जानकारी ली, एवं इनसे बने उत्पादों को बाहर निर्यात करने पर भी  चर्चा हुई।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: साहिबगंज के स्टोन चिप्स अब बिकेंगे विदेशों में ,उपायुक्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel