झारखण्ड: हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी, बिल जमा नहीं करने पर तुरंत कटेगी आपके घर बिजली
हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी, बिल जमा नहीं करने पर तुरंत कटेगी आपके घर बिजली
Sahibganj News: झारखंड में उपभोक्ताओं के हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी हो रही है. दिसंबर से मीटर बदलने का काम शुरू होगा. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम ने तैयारी भी शुरू कर दी है.रांची एरिया बोर्ड के जीएम व आइटी सेल के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार और विद्युत नियामक आयोग से ही निर्देश है कि स्मार्ट मीटर लगाया जाए, पहले रांची के शहरी क्षेत्र के 3.50 लाख उपभोक्ताओं के मीटर लगेंगे.
स्मार्ट मीटर में एक चिप होगा जो बिजली वितरण निगम मुख्यालय के सर्वर से जुड़ा होगा. इसमें उपभोक्ता कितनी बिजली खपत कर रहे हैं यह जानकारी मिल जाएगी. स्वीकृत लोड से अधिक खपत करने पर तत्काल इसकी सूचना मुख्यालय में पहुच जाएगी.
इसके बाद उपभोक्ता से बात की जायेगी और चेतावनी दी जायेगी कि लोड ज्यादा क्यूँ है. रियल टाइम मीटर की रीडिंग होगी. इसके लिए मीटर रीडर को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि मुख्यालय से ही बिल बना कर उपभोक्ताओं के इ-मेल भेज दिया जायेगा. अगर उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते तो उनकी बिजली कंट्रोल रूम से ही काट दी जायेगी..
0 Response to "झारखण्ड: हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी, बिल जमा नहीं करने पर तुरंत कटेगी आपके घर बिजली"
Post a Comment