साहिबगंज: सिद्धू कान्हू के वंशज पुनः लौट सकेंगे कार्य पर...
सिद्धू कान्हू के वंशज पुनः लौट सकेंगे कार्य पर
Sahibganj News: साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भादो मुर्मू, पिता स्वर्गीय होपना मुर्मू, ग्राम- भोगनाडीह, बरहेट, एवं पिंकी देवी पति स्वर्गीय प्रहलाद साह, ग्राम धनोरी भोगनाडीह बरहेट एवं मंझली टूडू पति गुरु हांसदा, ग्राम धनोरी भोगनाडीह बरहेट द्वारा दिनांक 29.09.2020 को जनता दरबार में उपस्थित होकर ,नर्सिंग कॉलेज भोगनाडीह बरहेट में कार्य से हटा दिया हटा दिए जाने के संबंधी आवेदन पत्र दिया गया था।जिसमें पुनः कार्य पर रखने हेतु गुहार लगाई गई थी।
उन्होंने आगे बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा, नर्सिंग कॉलेज भोगनाडीह बरहेट का स्थलीय जांच कर, वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया था, जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी साहिबगंज द्वारा प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।
प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है कि, भादो मुर्मू को दिनांक 16 अगस्त 2019 को, नर्सिंग कॉलेज भोगनाडीह बरहेट में अपना योगदान दिया था। रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी के समय ,और उपस्थिति पंजी में दर्ज किए गए उपस्थिति के आधार पर यह स्पष्ट है कि माह अक्टूबर 2019 से जून 2020 तक, इस संस्थान में उपस्थिति दर्ज है।
जबकि जुलाई 2020 से अब तक उपस्थिति पंजी में इनके द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है।इससे स्पष्ट है कि इस अवधि में यह लगातार कार्यरत नहीं है। संचालित नर्सिंग छात्रावास के एडमिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण रसोई का कार्य बाधित हो रहा था, क्योंकि विद्यार्थी छात्रावास में निवास कर रहे हैं।
और इनके भोजन तैयार करने में काफी कठिनाई हो रही थी इस कारण किसी अन्य व्यक्ति को इस पद पर रख लिया गया है। वही पिंकी देवी दिनांक 16.10.2019 को नर्सिंग कौशल कॉलेज भोगनाडीह बरहेट में अपना योगदान दिया था तथा रिपोर्ट ऑन ड्यूटी के समय और उपस्थिति पंजी में दर्ज किए गए अनुपस्थिति के आधार पर पिंकी देवी मार्च 2020 से अब तक कार्यरत नहीं गई हैं।
छात्रावास के एडमिन के द्वारा बताया गया कि, इनके उपस्थित रहने के कारण नर्सिंग कौशल कॉलेज भोगनाडीह बरहेट, एवं छात्रावास में सफाई नहीं हो पा रहा था, इस कारण पिंकी देवी को पुनः कार्य पर नहीं रखा गया है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मंझली टुडू का नाम संधारित उपस्थिति पंजी में किसी भी पृष्ठ पर अंकित नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि नर्सिंग कौशल कॉलेज में किसी भी पद पर कार्य हेतु नहीं रखा गया है।
एडमिन द्वारा भी बताया गया कि वह यहां पर कार्यरत नहीं है। उक्त जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि भादों मुर्मू, एवं पिंकी देवी द्वारा नर्सिंग कौशल कॉलेज भोगनाडीह बरहेट में अपना सेवा दिया गया है यहां उल्लेखनीय है कि भादो मुर्मू सहित सिद्धू कानू के वंशज हैं साथ ही साथ जांच पदाधिकारी के द्वारा बताया कि इन दोनों को हटाने के कारण पूछते हुए विधिवत प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया गया है।
अतः भादो मुर्मू एवं पिंकी देवी को नर्सिंग कौशल कॉलेज भोगनाडीह बरहेट को तत्काल प्रभाव से पूर्व के पद पर कार्य करने हेतु रखते हुए, अनुपालन रखा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
0 Response to "साहिबगंज: सिद्धू कान्हू के वंशज पुनः लौट सकेंगे कार्य पर..."
Post a Comment