साहिबगंज: शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न...
शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
Sahibganj News: आज उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में, शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि डीजी साथ अंतर्गत राज्य स्तर पर कंटेंट ज़िले को उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह कंटेंट शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचना है। तथा शिक्षकों को विद्यार्थियों को कंटेंट समझ्ने में उनकी मदद करनी है। इसी संबंध में पाया गया कि डीजी साथ कार्यक्रम में ,ज़िले की स्थिति राज्य में बेहद नीचे है।
अतः उपायुक्त श्री कुमार ने सभी प्रखण्ड प्रसार पदाधिकारियों को अगले 15 दिनों के भीतर स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इस अवधि के दौरान सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का वेतन रोका जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित, विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की । साथ ही निर्देशित किया गया कि डीजी साथ कार्यक्रम के अंतर्गत, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी बच्चों को प्रेरित करें तथा बच्चों की सहभागिता को और बढ़ाएं।
इस दौरान आकांक्षी जिला योजना कार्यक्रम के तहत, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से वैसे विद्यालय ,जहां मरम्मति का कार्य कराया जाना है की, समीक्षा की। साथ ही बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उच्च विद्यालय बनाये जाने के लिए विद्यालयों को चिन्हित करने पर चर्चा हुई ,एवं उपायुक्त ने विद्यालय चिन्हित कर 5 दिन के भीतर सूची ज़िले को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत सभी प्रखंडों से कम से कम 100 बच्चों को चिन्हित करने का कार्य पूर्ण ही चुका है।
0 Response to " साहिबगंज: शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न..."
Post a Comment