जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस का बुकिंग आज से हुआ चालू, ऐसे करें टिकट बुक...
जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस का बुकिंग आज से हुआ चालू
Sahibganj News: रेलवे ने नोटिफिकेशन जरी कर जमालपुर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से चालू करने की बात कही थी जो साहिबगंज होते हुवे जाएगी. ये ट्रेन बिहार झारखण्ड होते हुवे बंगाल तक जाएगी.
स्पेशल ट्रेन जमालपुर हावड़ा (03702) की बुकिंग रेलवे ने स्टार्ट कर दी है. इर्क्ट्क IRCTC की वेबसाइट irctc,co.in से बुकिंग चालू कर दिया गया है. साहिबगंज से राजधानी रांची के लिए भी 15 अक्टूबर से पहले चालू होने की सम्भावना है.
0 Response to "जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस का बुकिंग आज से हुआ चालू, ऐसे करें टिकट बुक..."
Post a Comment