गोड्डा से लूटकांड का आरोपित साहिबगंज के इस इलाके में धराया
Sahibganj News: बोरियो थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला में स्थित सीएसपी सह प्रज्ञा केंद्र में 14 जुलाई को हुई लूट में शामिल गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ढोढरीचक निवासी सत्तार अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बोरियो थाने की पुलिस ने रविवार की रात यह कार्रवाई की थी, यह जानकारी सोमवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने देते हुए कहा कि इस मामले के एक आरोपित ढोढरी के एकरामुल अंसारी को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.
उसने पूछताछ में गांव के मुस्तफा अंसारी व सत्तार अंसारी का नाम बताया था. मुस्तफा अंसारी ने पुलिस दबिश की वजह से 28 सितंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को सुबह नौ बजे तीन अपराधी मो. इब्राहिम अंसारी ने सीएसपी सह प्रज्ञा केंद्र में पहुंचे और सिर पर पिस्तौल सटा कर लॉकर से 30 हजार रुपया नकद तथा एक मोबाइल लूट कर बिना नंबर की बाइक से बोआरीजोर की ओर भागने लगे.
ग्रामीणों व पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया, इस क्रम में अपराधियों ने ग्रामीणों को लक्ष्य कर फायर किया जो मिस हो गया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम एकरामुल अंसारी बताया.
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल व मिस फायर गोली बरामद किया गया. इस संबंध में बोरियो थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज किया गया. मो. एकरामुल को जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस शेष दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही थी.
छापेमारी अभियान में बोरियो थाना लव कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षण वाजिद अली, सअनि शिशिर कुमार यादव, दिलीप कुमार आदि शामिल थे.
0 Response to "गोड्डा से लूटकांड का आरोपित साहिबगंज के इस इलाके में धराया"
Post a Comment