दवा दुकान से 420 बोतल देसी शराब जब्त, दुकान मालिक को पुलिस ने दबोचा
Sahibganj News: पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव स्थित एक दवा दुकान से 420 बोतल देसी शराब पुलिस द्वारा बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकानदार अवैध शराब का कारोबार करता रहा है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित दंगवार गांव स्थित सौंडिक ड्रग्स स्टोर पहुंच कर दुकान की तलाशी ली. इस क्रम में दुकान में रखे देसी शराब की 420 बोतल बरामद की गई है. इस बाबत विरमित होने से पूर्व निवर्तमान थाना प्रभारी पीडी मेहरा ने बताया कि सौंडिक ड्रग्स दुकान संचालक सुनील कुमार गुप्ता से कागजात की मांग की गई.
कोई कागजात नहीं दिखने के बाद पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर थाना लाई. हुसैनाबाद थाना में पदस्थपित एएसआइ शैलेंद्र कुमार के बयान पर सुनील कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, मोतीचंद्र साव व हनी कुमार गुप्ता को आरोपित बनाते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
सुनील को आज सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, आरक्षी शशिकांत गुप्ता, हरेंद्र, चालक आरक्षी दिनेश यादव शामिल थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#शराब का रेट #शराब के दाम #अंग्रेजी शराब की रेट लिस्ट 2020 MP #रॉयल स्टैग" #रॉयल स्टैग बोतल प्राइस #शराब की बोतल की फोटो #भारत में शराब ले जाने के लिए नियम #घर में कितनी शराब रख सकते हैं #Train में शराब ले जाने के लिए नियम
0 Response to "दवा दुकान से 420 बोतल देसी शराब जब्त, दुकान मालिक को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment