पटेल चौक से बिजली घाट तक निकली प्रभात फ़ेरी
Sahibganj News: गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को पटेल चौक साहिबगंज से बिजली घाट साहिबगंज तक विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं डे बोर्डिंग छात्रावास के बच्चों द्वारा प्रभात फ़ेरी निकाली गयी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता से सम्बंधित नारे लगाए, एवं लोगों को घाटों एवं आस - पास साफ- सफाई के लिए प्रेरित किया। प्रभात फ़ेरी का समापन साहिबगंज बिजली घाट में हुआ, जहां जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा के नेचुरल फ्लो को बनाये रखने के लिए आवश्यक है की गंगा की सफाई होती रहे।
उन्होंने कहा यह हमारी तथा हमारे समाज की जिम्मेदारी है कि वह गंगा की अविरल धारा की स्वच्छता बनाए रखें। न तो घाट परिसर में गंदगी करें न ही किसी भी प्रकार की गंदगी का प्रवाह गंगा में करें। मौके पर एनएसएस के छात्र- छात्राओ ने घाट पर पूजा अर्चना को आए श्रद्धालुओं से अपील की वह किसी भी प्रकार की गंदगी घाटों पर न करें, न ही प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग करें।
साथ ही गंगा स्नान कर रहे लोगों से भी निवेदन किया गया कि वह गंगा में साबुन, सर्फ आदि का उपयोग न करें।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पटेल चौक से बिजली घाट तक निकली प्रभात फ़ेरी"
Post a Comment