विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को उपायुक्त द्वारा किया गया सम्मानित


Sahibganj News समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को  उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में एक हफ़्ते से चल रहे शौचालय जागरूकता अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अभियान के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर लोगों को व्यक्तिगत शौचालय सामुदायिक शौचालय एवं स्वच्छता के बारे में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया।

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर साहिबगंज ज़िले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से फ़ैलाया गया जागरूकता

शौचालय में श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एवं  जल सहिया एवं स्वच्छता ग्राही द्वारा गांव -  गांव भ्रमण कर स्वयं के शौचालय में पेंटिंग तथा स्लोगन के जरिए संदेश देकर जागरूकता फ़ैलाया गया।

विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता ग्राहीयों एवं जलसहिया द्वारा शौचालय को  साफ-सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही  अपने-अपने शौचालय में जग, साबुन, हैंड वॉश,इत्यादि रखने के लिए प्रेरित भी  किया गया।

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर साहिबगंज ज़िले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से फ़ैलाया गया जागरूकता

अभियान के तहत सुंदर एवं स्वच्छ शौचालय के प्रेरणा स्वरूप लाभुकों एवं ग्रामीणों के बीच स्वच्छ शौचालय के साथ या शौचालय में पेंटिंग करते हुए सेल्फ़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विश्व शौचालय दिवस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन विक्रमी जलसहिया और प्रखंड स्तर के सोशल मोबिलाइजर एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा प्रत्येक वर्ष को 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है।


जिले में अभी भी काफी आबादी है जो स्वच्छता के प्रति जागरूक नही है एवं खुले में शौच जाने  को अभिशप्त  हैं, जिससे  बीमारियां उत्पन्न होने के साथ -  साथ पर्यावरण दूषित होता है। इसलिए सरकार इस समस्या से उबरने के लिए स्वच्छता अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा की खुले में शौच जाने वाले लोगों की सोच में बदलाव की ज़रूरत है जिसके लिए वृहत पैमाने पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा  है। उपायुक्त ने एक हफ्ते से अभियान के तहत वृहद पैमाने पर कार्य कर रहे कर्मियों को धन्यवाद देते हुए 


कहा की लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक करने, उन्हें अपने शौचालय में साफ - सफाई रखने एवं ग्रामीणों को खुले में शौच ना करने के लिए जागरूक करने के लिए स्वच्छता ग्राहीयों, जलसहियाओं, प्रखंड स्तर के कर्मी, सोशल मोबिलाइजर एवं अभियान से जुड़े हर छोटे -  बड़े कर्मियों को विशेष धन्यवाद दिया है।
 
ज्ञात हो कि साहिबगंज जिला, 90% तक अपने लक्ष्य में सफल हो पाया है, जिसका श्रेय स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए सभी कर्मियों को जाता है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,  यह कार्य आगे भी जारी रखना है, तथा लोगों को शौचालय एवं इसके महत्व के बारे में जागरूक करते रहना है। 


ताकि हमारा जिला स्वच्छ सुंदर होने के साथ-साथ प्रदूषण रहित रहे, एवं हर घर में शौचालय का सपना सच हो सके, साथ ही  घर की मां,बहनें,बेटियां, बहू को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विश्व शौचालय जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को उपायुक्त रामनिवास यादव के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी  किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जल सहिया, नजमा खातून अंजुम आरा, प्रणिता बास्की,फूलोन देवी, जश्मीना खातून, रूबी देवी, संगीता देवी, सबीना खातून, मुखिया सुनीता देवी, अनीता हेंब्रम, छाया सोरेन, देवेंद्र मालतो, प्रेमलता किस्कू, जोशफ हेम्ब्रम,मार्शल, सुनील टुडू एवं अन्य को उपायुक्त ने अपने हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

 
जबकि लाभुक अनुराग राहुल, एसएचजी महिला समूह की सदस्य कंचन कुमारी को उनके  विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर  प्रखंड कर्मी मो0 जाहिद, अनिल कुमार, प्रखंड राजमहल ,ज्योति भारती प्रखंड बोरियो, विष्णु कुमार एवं प्रवीण कुमार प्रखंड तालझारी से  उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा  उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, स्वच्छता एवं पेयजल प्रमंडल कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन, विभिन्न गांव की जल सहिया स्वच्छता ग्राही, लाभुक, मुखिया, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी उपस्थित रहे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को उपायुक्त द्वारा किया गया सम्मानित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel