साहिबगंज: संध्या अर्ध्य के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
Sahibganj News : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप छठ-पूजा संपन्न कराने हेतु , उपायुक्त राम निवास यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया,
एवं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मुक्तेश्वर धाम, बिजली घाट, शकुंतला घाट, एवं शहर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआइना किया,साथ ही छठ व्रतियों एवं आगंतुकों के लिए किए गए तैयारियों का जायज़ा लिया, एवं उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाने की हिदायत दी.
इस दरमियान जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी श्री यादव के अलावा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, सहित अन्य पदाधिकारियों ने नाव द्वारा भ्रमण कर विभिन्न घाटों की विधि-व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की सुध ली एवं संध्या अर्ध्य के दौरान घाट पर मौजूद रहे.
0 Response to "साहिबगंज: संध्या अर्ध्य के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद"
Post a Comment