साहिबगंज: एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Sahibganj News: लोक आस्था का महापर्व छठ (Mahaparva chhath of folk faith) मनाये जाने को लेकर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने शुक्रवार को राजमहल नगर क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त घाटों की साफ-सफाई, गंगा घाटों तक जाने वाले रास्ता व साथ-साथ नदी में पानी की गहराई जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
कहा कि अविलंब छठ पर्व को देखते हुए कार्य में प्रगति लायी जाय। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कि जाऐगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष गंगा में पानी भरपूर है जिसे देखते हुए सभी छठ घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया जाऐगा।
सभी घाटों को बैरेकेटिग भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने घाटो की साफ-सफाई के साथ-साथ गंगा घाट जाने वाली रास्ते का भी जायजा लिया। कहा की किसी भी स्थिति में छठ व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को छठ घाट तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की, सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कश्यप, सुमित शर्मा, शशि सहा, संदीप सहा, जंगबहादुर, दिनेश मंडल, राजेश चौधरी, गुदुवारा घाट छठ पूजा के समिति के अध्यक्ष पवन कुमार साह, नमोल आनंद, प्रिंस राज, अंशु सेना, पवन, सोनू आदि मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण"
Post a Comment